बॉलीवुड के वो विलेन जिन्हे सभी ने भुला दिया है । Forgotten Villains Of Bollywood

दोस्तों आप सभी को बता दे की किसी भी फिल्म के हिट होने के लिए जितना अभिनेता और अभिनेत्री का काम जरूरी होता है उतना ही जरूरी एक विलेन का भी काम होता है। जिस प्रकार हीरो के अच्छी एक्टिंग के बिना कोई भी फिल्म फ्लॉप हो जाती है उसी प्रकार अच्छे विलेन के बिना कोई भी फिल्म हिट नहीं हो सकती। इसीलिए किसी भी फिल्म में एक विलेन का रोल काफी जरूरी होता है।

आज हम बात करेंगे कुछ Forgotten Villains Of Bollywood की – ऐसे विलेन्स की जिन्हे सिर्फ 90 s के बच्चे ही जानते होंगे या फिर आज कल की जेनेरशन ने सिर्फ नाम सुना होगा। दोस्तों अगर किसी भी फिल्म में हीरो का किरदार कितना भी तगड़ा क्यों न हो अगर विलेन का किरदार तगड़ा नहीं है तो उस फिल्म के हिट होने के चांसेज बहुत काम होते है। इस लिए अब तक तो आप समझ ही गए होंगे की एक खलनायक की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है किसी भी मूवी को पॉपुलर बनाए जाने में।

Also Read –

आखिर क्यों खाई है Mr. खिलाडी ने इस हेरोइन के साथ काम न करने की कसम ? जाने !

कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के नाम जिन्होंने सिर्फ पैसेवाले उद्योगपतियों से सादी की

भारतीय सितारे जिनका घर दुनिया की सबसे ऊँची ईमारत में । Indian actors home in burj khalifa

अभिनेत्री जूही चावला फिल्म की शूटिंग के दौरान हो गईं प्रेगनेंट फिर कुछ ऐसा हुआ

वैसे तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत से विलेन हुए जो काफी पॉपुलर रहे और जिन्हे सभी जानते होंगे। इनमे से कुछ पॉपुलर खलनायक है – अमरीश पूरी , डैनी , प्रेम चोपड़ा। ये सब ऐसे कलाकार है जिन्होंने बॉलीवुड में बतौर खलनायक अपनी एक अलग ही पहचान बानी है।


पर दोस्तों ये तो ऐसे कलाकार थे या है जिन्हे सभी लोग जानते है। पर आज हम उन कलाकारों की बात नहीं करने वाले है जिन्हे सभी जानते है , आज हम उन कलाकारों की बात करने वाले है जिन्होंने बतौर खलनायक बहुत सारी फिल्मे की और उनके कामों को सराहा भी गया पर उनके व्यक्तित्व को सायद ही लोग जानते होंगे। तो आईये जानते है कुछ ऐसे खलनायकों को जिन्होंने काफी फिल्मो में काम किया है और जिन्हे अब सभी ने भुला दिया है।

Forgotten Villains Of Bollywood –

Mac Mohan, the 'poore pachaas hazaar' actor who moved to Mumbai to be a  cricketer
Source- ThePrint

1 – Mac Mohan ( मैक मोहन )

Mac मुंबई आये थे एक क्रिकेटर बनने का सपना लेकर पर उनको विलेन के रूप में काफी ख्याति मिली। फिल्म शोले , सत्ते पे सत्ता जैसी अनेक फिल्मो में Mac ने काम किया और इनके किरदार को काफी लोकप्रियता भी प्राप्त हुई। अगर बात करें फिल्म शोले की तो ‘ शाम्भा’ के किरदार में जान फूंकने वाले Mac ही है। Mac का जन्म भारत पाकिस्तान बटवारे से पहले का है उनका जन्म 24 अप्रैल 1938 में कराची में हुआ था जो अब पाकिस्तान में है। और मैक का देहांत 2010 में हुआ।

Bob Christo ( बॉब क्रिस्टो )
Source- Asianet News Hindi

2 – Bob Christo ( बॉब क्रिस्टो )

बॉब भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियन एक्टर थे। इनका जन्म ऑस्ट्रेलिया के ही एक शहर सिड्नी में हुआ था। बॉब एक सिविल इंजिनियर थे। जब बॉब बॉलीवुड में काम करने के लिए मुंबई आये थे तब उन्हें हिंदी बोलने और समझने में काफी दिक्कत होती थी ऐसे में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ‘प्रवीण बाबी ‘ ने इनकी बहुत मदद की। प्रवीण ने इन्हे हिंदी बोलने और समझने में बहुत ही मदद किया। बॉब क्रिस्टो ने तूफ़ान , Mr इंडिया , मर्द ,गुप्त जैसी फिल्मो को मिलाकर करीब 200 फिल्मो में काम किया है और अपने काम को बखूबी निभाया भी है।

Manik Irani ( माणिक ईरानी )
Manik Irani

3 – Manik Irani ( माणिक ईरानी )

माणिक ईरानी को आप सायद नाम से नहीं जानते होंगे पर फोटो देख कर तो आपको याद आ ही गया होगा। बिल्ला के नाम से मशहूर माणिक ने बहुत सारी फिल्मो में खलनायक का रोल किया है। 80 s और 90 s के दशक में एक्शन के निगेटिव रोल के लिए माणिक को कई सारी फिल्मे मिली पर फिल्म हीरो में उनके किरदार Billa (बिल्ला) को लोगो ने खूब सराहा। माणिक ने 1974 से फिल्म गुंडे से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी। और इसके बाद एक बाद एक कई फिल्मो में काम किया। कहा जाता है की माणिक की मौत ज्यादा शराब पीने की वजह से हुई वही कुछ का मानना है की माणिक ने आत्महत्या की थी। पर एक बात तो सच है की अब बॉलीवुड इन्हे पूरी तरह से भूल चूका है।

Gavin Packard, the Bollywood villain
Source- Bollywood Bubble

4 – Gavin Packard ( गाविन पैकर्ड )

गाविन को भी आप नाम से नहीं जानते होंगे पर फोटो देख कर याद आ गयी होगी। गवि ने कई सारी फिल्मो में काम किया है जो की बहुत ही पॉपुलर फिल्मे थी। गाविन को अक्सर एक्शन विलेन के रूप में रोल मिले है। मोहरा , तड़ीपार , करन – अर्जुन जैसी फिल्मो में गाविन ने फाइट सीन किये थे। 18 मई 2012 को गाविन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। पर गाविन को लोग भी भूल से गए है और बॉलीवुड इंडस्ट्री ने तो कब का भुला दिया है।

Mahavir Shah ( महावीर शाह )

5 – Mahavir Shah ( महावीर शाह )

फिल्म जगत में बहुत से ऐसे अभिनेता है जो फिल्म के दौरान छोटे मोटे किरदारों में नजर आते है और फिर गाताब हो जाते है और हम लोग ऐसे किरदारों को बस फिल्मों तक ही याद रखते है और फिर भूल जाते है। ऐसे ही अभिनेता में से एक महावीर शाह भी है जिन्होंने अनगिनत फिल्मो टीवी सेरिअल्स में काम किया है पर इनका काम बहुत थोड़े समय के लिए ही होता है। अक्सर महावीर को फिल्मो में एक कर्रप्ट पुलिस अफसर के रूप में देखा होगा आपने भले ही इनको लोग इनके नाम से न जानते हों पर फोटो से जरूर जान जायेंगे। अपने छोटे रोल होने के बावजूद इनका चेहरा लोगो के जेहन में बसा हुआ है।