बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर कैसे खोले/ How to open medical store in hindi

खास बातें –

  • बिना डिग्री के कैसे खोले मेडिकल स्टोर
  • क्या क्या जरूरी दस्तावेज लगेंगे
  • मेडिकल स्टोर खोलने में कितना खर्चा आएगा

क्या आप “मेडिकल स्टोर कैसे खोलें” के बारे में सोच रहे हैं? आपको बता दूं कि, भारत में फार्मेसी व्यवसाय एक सदाबहार व्यवसाय है जो आर्थिक चक्रों से प्रभावित नहीं है। बता दें की यदि आपके पास न्यूनतम पूंजी निवेश करने के लिए और स्थान है, तो फार्मेसी स्टोर पूरे भारत के कई व्यवसायियों के लिए एक बहुत ही आदर्श व्यवसाय है। आप या तो एक स्टैंड-अलोन फार्मेसी स्टोर या फ़ार्मेसी फ़्रैंचाइज़ी जैसे अपोलो फ़ार्मेसी फ़्रैंचाइज़, नेटमेड्स फ़्रैंचाइज़ आदि के लिए जा सकते हैं, जो आपके अपने मेडिकल स्टोर की तुलना में महंगा होगा ।

पर अगर आप अपना खुद का मेडिकल स्टोर खोलना चाह रहे हैं तो आपको बता दे की क्या क्या करना होगा आपको इसके लिए। अगर आपके पास फार्मेसी की डिग्री नहीं है तो भी आप बहुत आसानी से मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं। आज हम आपको दोनों बातें बताएँगे की अगर आपके पास सम्बंधित डिग्री है तो कैसे खोल सकेंगे और अगर नहीं भी है तो कैसे खोलेंगे अपना स्टैंड -अलोन मेडिकल स्टोर।

अगर आपके पास डिग्री है तो क्या – क्या करना होगा अपनी खुद की मेडिकल शॉप खोलने के लिए ?

मेडिकल शॉप खोलने के लिए आपको ये करना होगा –

D. Pharma ( diploma in pharmacy) का कोर्स जो कि 3 साल होता है या
B.pharma (bachelor of pharmacy) का कोर्स जो कि 2 साल का होता है। या
M. Pharma (master of pharmacy) का कोर्स।

अब आपके मन अगर यह सवाल है की मेरे पास तो डिग्री नहीं है पर मै कैसे खोलू तो आइए आपको बताते है की कैसे बिना डिग्री के भी आप अपने मेडिकल स्टोर खोल सकते है। ( Video को पूरा देखें )

Video Credit – Josh Kosh

विडिओ देखने के बाद आपको तो पता चल ही गया होगा की कैसे आप भी इस व्यवसाय को कर सकते है। बाकि की प्रक्रिया नीचे दी गयी है पूरा पढ़ें।

इसके उपरांत आपको pharmacy council में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जो की कई भागो में बाटे गए है पर आज हम आपको सिर्फ ये बताएँगे की आप स्टैंड -अलोन शॉप कैसे खोलेंगे क्यूंकि यह लेख का उद्देश्य यही है की आपको पता हो की आप खुद की शॉप कैसे खोलेंगे। तो आईये जानते है की अगर आप अपनी गली मोहल्ले में मेडिकल शॉप खोलना चाहते है तो आपको क्या करना पड़ेगा ?

स्टैंड alone फ़ार्मेसी-

इसमें लाइसेंस उन व्यक्तियों को दिया जाता है जो कि रिहायसी इलाको में मेडिकल स्टोर खोलना चाहते हैं , किसी गली या मोहल्ले में स्थित मेडिकल इसी लाइसेंस के अंतर्गत आते है।

टैक्स पंजीकरण ( Tax registration)-

इस बिज़नेस के लिए tax registration कराना अनिवार्य होता है। रजिस्ट्रेशन के लिए आप अपने नजदीकी सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट से संपर्क कर सकते है।

ड्रग लाइसेंस( drug license) –

यह लाइसेंस स्टोर के लिए बहुत ही जरूरी होता है इसके बिना आप मेडिकल स्टोर का संचालन नही कर सकते है। यह केंद्र और राज्य औषधि मानक नियंत्रण संग़ठन द्वारा ज़ारी किया जाता है। ये दो प्रकार के होते है-

RETAIL DRUG LICENCE- फूटकर विक्रेता के लिए ।
WHOLE SALE DRUG LICENCE- थोक विक्रेता के लिए ।

जरूरी दस्तावेज (documents for license)-

  • खुद की ज़मीन
  • यदि किराये पर है तो किरायानामा
  • दो फोटो
  • आधार कार्ड या पेन कार्ड
  • फर्नीचर
  • फ्रीज़
  • बिजली बिल
  • 50 रुपये या 100 रुपये का एक स्टाम्प पेपर

Government द्वारा लाइसेंस लेने में 3000 से 5000 रुपये लगते है । परन्तु लाइसेंस मिलना मतलब मेडिकल स्टोर की चाबी मिलना।

अब बात करते है की मेडिकल स्टोर खोलने में लगत कितनी आएगी ?

मेडिकल स्टोर के लिए बुनियादी जरूरतों का होना आवश्यक होता है। इस व्यवसाय के लाइसेंस के लिए बुनियादी जरूरतों की पूर्ति होनी चाहिए जैसे खुद की जमीन,दुकान, फर्नीचर, फ्रिज इत्यादि इन्ही सब मे आपका लगभग 1.5 से 3 लाख तक लग जायेगा यदि खुद की जमीन हो तो। इसके बाद लाइसेंस, डिप्लोमा , दवाइयां आदि का खर्च मिला लिया जाए तो लगभग 5 से 7 लाख ओर लग सकता है।

कितनी की जा सकती है महीने की कमाई ?

वैसे तो आप खुद ही जानते होंगे की इस व्यवसाय में कितनी कमाई है लेकिन फिर भी अगर इस बिजनेस में कमाई की बात करें तो आप 20 हजार से लेकर लाखो तक कमा सकते है। अब अगर आपकी शॉप किसी हॉस्पिटल के पास है तो आपकी कमाई लाखो में हो सकती है और वही अगर अपने ऐसी जगह शॉप खोल रखी है जहा पर लोग बहुत काम रहते है तो आपको हजारो से ही संतोष करने होगा। दोस्तों बहुत से मेडिकल शॉप वाले है जो 20 से 50 वर्कर रख कर शॉप चला रहे है अब आप खुद ही इनकी कमाई का अंदाजा लगा सकते है।

Leave a Comment