नवरात्री , दीपावली और छठ पूजा पर 100 नई स्पेशल ट्रेनें जाने क्या है इनके रुट और कैसे करेंगे बुकिंग ?

सरकार ने अगले महीने से 100 नई ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है । इनमे विशेष श्रेड़ी की भी ट्रेनें शामिल की गयीं हैं ।

दोस्तों अगले महीने से त्योहारों का शिलशिला शुरू होने वाला है दुर्गा पूजा , दीपावली और छठ पूजा में लोगो के सामने सबसे बड़ी दिक्कत यह रहती है की घर कैसे जाएँ। रेलवे में टिकट की मारामारी के चलते हर साल हजारों लोग परेशान रहते है पर इस बार सरकार ने थोड़ी राहत देते हुए 100 नई स्पेशल ट्रेनों को चलने का फैसला लिया है जिससे बहुत से लोगो को थोड़ी रहत जरूर मिलेगी। आने वाले महीनो में संभावित यात्रा को लेकर सबसे व्यस्त रूटों पर लगभग 100 नई ट्रेनें चलाई जा सकती हैं। आपको बता दें की इनमे से अधिकतम ट्रेनें गैर वातानुकूलित होंगीं (Non AC)।

यह फैसला इसलिए किया गया है की जिससे माधयम वर्ग के लोगो को परेशानी का सामना न करना पड़े। मध्यम वर्ग के सामने हमेशा किराये को लेकर काफी दिक्कते रहती है इसे ध्यान में रखकर ही यह फैसला लिया गया है की ज्यादातर ट्रेनें गैर AC की होंगीं।

Also Read – भारतीय रेलवे के ( निजीकरण ) Privatization से होगा लाभ या नुकसान ?

स्पेशल क्लोन ट्रेनें (40) :

इस समय स्पेशल ट्रेनों के साथ 40 क्लोन ट्रेनें भी दौड़ रहीं है। इनमे से अधिकांश ट्रेनें वातानुकूलित होने की वजह से इनका किराया काफी ज्यादा है जो की एक मध्यम वर्ग के इंसान के किये थोड़ी मुश्किल वाली बात है। हालाँकि अगर देखा जाये तो ऐसा करने से जो मूल ट्रेनें है उनपर दबाव काफी काम हो गया है। परन्तु जो लोग सामान्य और शयनयान श्रेड़ी में सफर करते थे उनके लिए तो दिक्कते अभी भी बानी हुई हैं। किराया ज्यादा होने की वजह से उनका इन क्लोन ट्रेनों में सफर करना काफी महंगा पड़ रहा है।

हर ट्रैन होगी विशेष श्रेड़ी की :

अगले महीने अक्टूबर में दुर्गा पूजा फिर नवंबर में दीपावली और फिर उसके बाद छठ पूजा आने वाली है। देश में इन त्योहारों पर लाखो लोग अपने अपने गाँव , घर जाते है त्यौहार मानाने के लिए ऐसे में भीड़ काफी भध जाती है ट्रेनों की कमी काफी खाल जाती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने अगले महीने से 100 नई ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है जो की काफी अच्छा फैसला भी माना जा रहा है। इनमे विशेष श्रेड़ी की भी ट्रेनें शामिल की गयीं हैं जिनमे सभी के सभी आरक्षित कोच लगाए जायेंगे।

ऐसा करने से देश के जो मध्यम वर्ग के यात्री होने उनको काफी राहत मिलेगी। कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए सभी कोचों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी खासा ध्यान रखा जायेगा।

कैसे करेंगे बुकिंग ?

काफी लोगो के मन में यह सवाल होगा की इन ट्रेनों में बुकिंग कैसे करेंगे तो आप सभी को बता दे की बुकिंग प्रदली में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जिस प्रकार पहले बुकिंग हो रही थी उसी प्रकार इन सभी ट्रेनों की भी बुकिंग आप कर सकते है।

Readers Choice-

देश की सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक। जानें क्या है कीमत और क्या हैं इसके फीचर्स

मशरूम गर्ल: दिव्या रावत मशरूम कि खेती से कर रही हैं 2 करोड़ का टर्नओवर

5 बॉलीवुड के सबसे डरावने खलनायक। 90’s के बच्चे जरूर जानते होंगे ।