बॉलीवुड में नाम कमाना इतना आसान नहीं है। बॉलीवुड की कई सारी अनकही कहानिया है जो की लोगो को पता नहीं है। ऐसी ही कुछ सच्ची कहानिया आज हम आपके लिए लेकर आये हैं। आज हम इस लेख में यह बताने वाले है की 11 Bollywood actresses who married rich businessmen यानि की 11 ऐसी अभिनेत्रियां जिन्होंने बॉलीवुड में कुछ खास नहीं कर पायी और पैसे वालो उद्योगपतियों से सादी कर ली।
अगर आप सच्ची खबरों के प्रेमी है तो यह लेख आपके लिए ही है इस लेख को पूरा पढ़े निश्चित ही यह आपके ज्ञान कोष को बढ़ावा देगा। दोस्तों हमने अपने एक लेख में आपको यह बताया था की बॉलीवुड के 5 ऐसे बड़े बॉलीवुड सितारे जो Nepotism के बावजूद कुछ खास नाम नहीं कर सके। अगर आपने यह नहीं पढ़ा है और आपको नहीं पता है की यह कौन से सितारे है तो अभी लिंक पर क्लिक करके पढ़े।
दोस्तों बिना ज्यादा समय लिए आइये आपको बताते है की Bollywood actresses and their businessmen husbands कौन कौन है –


1 – Amrita Arora ( अमृता अरोड़ा )
अमृता अरोड़ा के बारे में तो आपको पता ही होगा इन्होने बॉलीवुड में कुछ खास करामात नहीं कर पाई है। इन्होने Shakeel Ladak नामक उद्योगपति से सादी कर ली। आपको बता दें की सकील हैदराबाद से है और ये पुणे के एक कोर्टयार्ड के मालिक है। इनका रियल स्टेट में भी बिजनेस है।


2 – Kim Sharma (किम शर्मा )
किम शर्मा भी बॉलीवुड में आयीं और चली गयीं। यह भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को लेकर भी काफी चर्चा में थीं। उन्होंने Ali Punjabi (अली पंजाबी ) नामक केन्याई मूल के उद्योगपति से सादी की।


3 – Ayesha Takia ( आयशा टाकिया )
इस नाम को तो शायद सभी जानते ही होंगे। हालाँकि आयशा ने कई सारी फिल्मे की है और उनमे से कुछ हिट भी रही है जिसमे से सबसे सुपरहिट फिल्म थी ‘Wanted’ जो की इन्होने सलमान के साथ की थी। पर इसके बावजूद काफी लम्बे समय से इनको कोई भी फिल्म में नहीं देखा गया। बता दें की आयशा ने Farhan Azmi नामक उद्योगपति से सादी की जो की कई सारे रेस्टोरेंट के मालिक है और इनके पिता समाजवादी पार्टी के नेता भी है।
4 – Sameera Reddy ( समीरा रेड्डी )
समीरा रेड्डी ने Akshai Varde नामक उद्योग पति से सदी की जो की Vardenchi Motorcycles कंपनी के CEO और Founder हैं। इनकी सादी 2014 में हुई उसके बाद से इनको फिल्मो में नहीं देखा गया।


5 – Tina Munim ( टीना मुनीम )
आप मुकेश अम्बानी के भाई अनिल अम्बानी को तो जानते ही होंगे। टीना ने अनिल अम्बानी से 1991 में सादी की थी और अब वह एक बैलेंस जिंदगी बिता रही है।


6 – Asin (असिन )
फिल्म ‘ गजनी ‘ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली असिन की “Micromax” के Co -Founder राहुल शर्मा से सं 2016 में सादी हुई थी। हालाँकि गजनी से पहले भी असिन ने साउथ की काफी फिल्मो में काम किया हुआ था।


7 – Esha Deol ( ईशा देओल )
ईशा देओल को कौन नहीं जनता एक दिग्गज परिवार से होने के बावजूद ईशा ने बॉलीवुड में कुछ खास नहीं किया। इसके बाद ईशा ने 2012 में Bharat Takhtani ( भारत तख्तानी ) से सादी कर ली जो की हीरे के व्यापारी है। भारत के परिवार में कई अन्य उद्योग भी होते हैं।


8 – Celina Jaitly ( सेलिना जेटली )
सेलिना भी उन अभिनेत्रियों में से एक है जिन्होंने बॉलीवुड में कुछ खास नहीं किया। सेलिना ने Peter नामक उद्योगपति से सादी कर ली जो की Austria ( ऑस्ट्रिया ) के मूल निवासी है।
9 – Juhi Chawla (जूही चावला )
जूही चावला को एक दिग्गज अभिनेत्री में से एक मन जाता है इन्होने बहुत सारी फिल्मे की है जिनमे इनकी एक्टिंग की बहुत ही प्रशंशा की गयी। पर जूही ने भी जय मेहता से सादी कर ली जो की एक बिजनेस ग्रुप के चेयरमैन है।


10 – Shilpa Shetty ( शिल्पा शेट्टी )
शिल्पा भी बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्रियों में से एक है। इन्होने भी कई सारी हिट फिल्मे की है। पर इन्होने अपने बॉलीवुड के करियर को नई दिशा देते हुए ब्रिटिश मूल के भारतीय उद्योगपति राज कुंद्रा से सादी कर ली।


11 – Karisma Kapoor ( करिश्मा कपूर )
हालाँकि करिश्मा कपूर ने बॉलीवुड जगत में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। इनकी सगाई अभिषेक बच्चन से होने के बावजूद इन्होने एक उद्योगपति से सादी की जिनका नाम संजय कपूर है। इनकी कंपनी Car leasing एंड Rental में deal करती है।