भारतीय फिल्म उद्योग में आए दिन कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है जिससे हमेस यह इंडस्ट्री सुर्ख़ियों में बानी रहती है। Dv Samachar अपने पाठकों को हमेशा Bollywood News in Hindi या फिर Hindi Bollywood news देता रहता है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी खबर लेकर आए है जो सायद अपने पहले कभी नहीं सुनी होगी और अगर सुनी भी होगी तो पूरी जानकारी नहीं होगी।
कौन हैं वो अभिनेत्री ?


आज हम आपको बताने वाले है एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में जो की फिल्म के शूटिंग के दौरान ही प्रेगनेंट हो गई थी। इस अभिनेत्री को हर कोई जनता होगा। यह जूही चावला हैं , जी हाँ सही सुना अपने जूही अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं और उसी दौरान इनको पता चला की ये प्रेगनेंट हो चुकी है। पर जूही ने फिल्म की शूटिंग करना बंद नहीं किया उन्होंने शूटिंग जारी रखा। अक्सर डॉक्टर्स प्रेग्नेंसी के दौरान किसी भी महिला को रेस्ट करने के लिए बोलते है। पर जूही ने काम जारी रखा।
Also Read Bollywood News in Hindi –
आखिर क्यों खाई है Mr. खिलाडी ने इस हेरोइन के साथ काम न करने की कसम ? जाने !
कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के नाम जिन्होंने सिर्फ पैसेवाले उद्योगपतियों से सादी की
भारतीय सितारे जिनका घर दुनिया की सबसे ऊँची ईमारत में । Indian actors home in burj khalifa


सन 2003 में आयी एक फिल्म ‘ झंकार बीट्स ‘ में जूही ने एक प्रेगनेंट औरत का किरदार निभाया था जिसने भी यह मूवी देखि होगी उनको सायद यह नहीं पता चला होगा की जूही चावला असल में प्रेगनेंट थी। अगर फिल्म की बात करें तो फिल्म के निर्माता थे सुजॉय घोष और फिल्म पूरी होने के बाद जूही ने जुलाई 2003 में एक बेटे को जन्म दिया जो की उनका दूसरा बीटा था।


आपको बता दें की जूही ने ऐसा पहली बार नहीं किया था वो कई बार प्रेग्नेंसी में काम कर चुकी है। खबर है की जब जूही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली थी तो उनका एक स्टेज शो था अमेरिका में और उन्होंने यह शो किया भी था। उसके बबाद उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिए था।


वैसे तो जूही चावला ने बॉलीवुड में बहुत सी फिल्मे की हैं और अमूमन सारे ही पॉपुलर और बड़े एक्टर्स के साथ उन्होंने काम किया हैं। कई बार वो चर्चा में भी रही पर साल 1995 में उन्होंने प्रसिद्द उद्योगपति जय मेहता से साडी कर लिया। साडी के बाद जूही के करियर पर थोड़ा टाइम तक ब्रेक लग गया।