बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है जहाँ एक से बढ़कर एक खबरें देखने और सुनने को मिल जाती हैं। आज हम आप के लिए कुछ ऐसी ही खबर लेकर आये है जिसे सुनकर या फिर पढ़ कर आप भी हैरान हो जायेंगे। आज हम आपके लिए लाये है Bollywood Actress got pregnant before got married यानि बॉलीवुड की ऐसी अभिनत्रियाँ जो की शादी के पहले ही हो गईं गर्भवती। किसी भी औरत के लिए गर्भवती होना एक बहुत ही खुस कर देने वाली खबर होती है पर कहा जाता है न की सब कुछ समय पर हो तभी अच्छा लगता है। अगर कोई लड़की शादी के पहले गर्भवती हो जाये तो उसे सारे समाज का सामना करना पड़ सकता है। लोग तरह तरह की बातें करने लग जातें है।
इस लेख में ऐसी ही कुछ बॉलीवुड की अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे है जो की शादी होने के पहले ही गर्भवती हो गयीं थी और बाद में शादी किया।
तो आईये जानते है वो कौन सी अभिनेत्रियां है ?
1 – सारिका ( Saarika )


सारिका एक भारतीय अभिनेत्री है जिन्होंने न केवल अभिनय में बल्कि कॉस्ट्यूम डिज़ाइन तथा साउंड डिज़ाइन में भी बहुत माहिर हैं। सारिका का मशहूर अभिनेता कमल हसन से अफ़ेयर था और इसी वजह से सारिका शादी से पहले ही गर्भवती हो गयीं थी।


हालाँकि गर्भवती होने के बाद सारिका और कमल ने शादी कर ली थी। शादी से पहले जब गर्भवती हुई तो उससे श्रुति हसन हुई थी। शादी के बाद कमल हसन और सारिका को एक और लड़की हुई जिसका नाम अक्षरा है।
Also Read- बॉलीवुड के वो विलेन जिन्हे सभी ने भुला दिया है । Forgotten Villains Of Bollywood
2 – श्री देवी ( Shree Devi )


श्री देवी बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक है जिन्हे लोगो ने बहुत ही प्यार दिया और इनके काम को बहुत ही सराहा। पर सायद ही आपको पता होगा की श्रीदेवी शादी से पहले ही गर्भवती हो गयीं थीं। और जब इनकी शादी हो रही थी तो यह 7 महीने से प्रेग्नेंट थी। और शादी के बाद इनको जान्हवी कपूर पैदा हुई। श्रीदेवी का अफ़ेयर शादी से पहले बोनी कपूर से था।
Also Read- कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के नाम जिन्होंने सिर्फ पैसेवाले उद्योगपतियों से सादी की
3 – सेलिना जेटली
सेलिना ने ओस्ट्रिलिया के मूल निवासी पीटर हॉग से जुलाई 2011 में शादी की और उनको अगले ही साल मार्च में दो जुड़वाँ बच्चे हुए। मात्रा 8 महीने से भी काम अवधि में सेलिना माँ बन गईं इसीलिए कई लोग मानते है की सेलिना शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थी हालाँकि सेलिना इस बात को सिरे से नकारती हैं।
4 – Neena Gupta ( नीना गुप्ता )
बॉलीवुड की बहुत ही पॉपुलर अभिनेत्री नीना गुप्ता का अफ़ेयर वेस्टइंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ था और इसी दौरान नीना प्रेग्नेंट हुई। प्रेग्नेंट होने के बावजूद नीना की शादी विवियन के साथ नहीं हो पायी क्यूंकि विवियन ने अपनी पहली पत्नी के साथ रहने का फैसला किया। नीना को एक लड़की हुई जिसका पालन पोसड नीना को अकेले ही करना पड़ा।
Also Read- 7 प्रसिद्ध विदेशी क्रिकेटर जिन्होंने भारतीय महिलाओं से शादी रचाई
5 – Konkona Sen Sharma (कोंकणा सेन शर्मा )


4 फिल्म फेयर अवार्ड्स तथा एक राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड जीतने वाली कोंकणा सेन शर्मा का अफेयर अभिनेता रणवीर शोरे के साथ था। एक निजी समारोह में दोनों में कहा -सुनी हो गयी और इसके बाद इनके गर्भावस्था की खबरें लोगो को सुनाई देने लगी और 2011 में दोनों ने एक लड़के हारुन को जन्म दिया। हालाँकि अब दोनों म तलाक हो चूका है पर अपने बच्चे का पालन पोषण दोनों मिल कर करते हैं।
6 – Mahima Chaudhary ( महिमा चौधरी )


महिमा ने 2006 में बॉबी मुखर्जी से गुप्त रूप से शादी कर ली थी। लोगों का मानना है की ऐसा इस लिए किया ताकि उनकी शादी से पहले की प्रेगनेंसी को छिपाया जा सके। महिमा के करिअर को फांख तब लगा जा महिमा ने फिल्म परदेश में अपना अभिनय दिखाया। लोगों ने इनके अभिनय की खूब तारीफ की और तभी से महिमा को एक नया फेम मिल गया।
7 – Twinkle Khanna (ट्विंकल खन्ना )


राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना का बॉलीवुड के खतरों के खिलाडी कहे जाने वाले अक्षय कुमार के साथ अफेयर की खबरें आप सभी ने जरूर सुनी होंगी। हालाँकि दोनों ने शादी कर ली और खुसी से एक साथ जिंदगी बिता रहे है। पर रउमूर था की ट्विंकल शादी के पहले ही प्रेगनेंट हो गई थीं। और शादी के बाद उनके एक लड़का हुआ जिसका नाम आरव है। शादी के बाद से ट्विंकल ने फिल्मो से अपने आप को एकदम से दूर कर लिया।
Also Read – आखिर क्यों खाई है Mr. खिलाडी ने इस हेरोइन के साथ काम न करने की कसम ? जाने !
बॉलीवुड के वो विलेन जिन्हे सभी ने भुला दिया है । Forgotten Villains Of Bollywood
अभिनेत्री जूही चावला फिल्म की शूटिंग के दौरान हो गईं प्रेगनेंट फिर कुछ ऐसा हुआ