क्या बिहारी पड़ेंगे सब पर भारी ? यहाँ जाने

Corona Vaccine

इस समय पूरी दुनिया बस एक ही सबसे बड़ी खबर का इंतज़ार कर रही है की कब इस भीसड़ कोरोना रूपी महामारी की वैक्सीन तैयार होगी और जल्द से जल्द लोगो तक पहुंचेगी जिससे सभी लोगो की जिंदगी फिर से सामान्य ढंग से सुचारु रूप से पटरी पर लौट सके।  दुनिया के कई बड़े देशों ने सफल ट्रायल भी कर लिया है।  ऐसे में भारत भी किसी से पीछे नहीं है।  
भारत के वैज्ञानिक भी दिन रात वैक्सीन बनाने में लगे हुए है।  बीच में ऐसी कई न्यूज़ सुनने में आयी की कोरोना की दवा बना दी गयी है।  बाबा रामदेव ने भी यह दावा किया था की उनकी आयुर्वेद कंपनी पतंजलि ने करोनिल नमक दवा बना लिया है जिससे की कोरोना जैसी महामारी का इलाज किया जा सकेगा।  

इसी बीच पटना बिहार से बड़ी खबर आयी है की पटना ऐम्स में गुरुवार को कोरोना की वैक्सीन का सफल ट्रायल किया गया है।  हालाँकि यह ट्रायल अभी सिर्फ सात लोगो पर किया गया है और अभी इसका ट्रायल पचास लोगो पर होना बाकि है।  

Patna Aiims

 डॉ. सीएम सिंह जो की पटना ऐम्स के अधीक्षक है उन्होंने बताया कि अभी जिन लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक  दी जा चुकी है , उन्हें 14 दिन बाद फिरसे दूसरी डोज दी जाएगी। पहली खुराक के दिन से 28वें दिन वैक्सीन ने क्या असर किया है  इसका अध्ययन किया जायेगा । अध्ययन में  इस बात पर विशेष ध्यान रखा जाएगा कि वैक्सीन के कारण किसमें कितना एंटीबॉडी विकसित हुआ। फिर पुरे  अध्ययन की रिपोर्ट आईसीएमआर को भेजी जाएगी। 


बता दे की पुरे भारत देश में कोरोना के प्रचंड रूप लेने से  रोकने और इससे बचाव के लिए आईसीएमआर की देखरेख में भारत बायोटेक ने कोरोना की वैक्सीन विकसित की है। और अगर यह ट्रायल सफल हुआ तो कोरोना की वैक्सीन 15 अगस्त तक लॉन्च की जाएगी। बता दें कि कोरोना कि वैक्सीन का ट्रायल बीते 7 जुलाई से पटना ऐम्स समेत देश के 13 और संस्थाओ में चल रहा है। इसके लिए अलग-अलग डॉक्टरों कि टीम गठित कि गयी है।  इस ट्रायल में 18 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक के लोगो को आमंत्रित किया गया है।  
पटना ऐम्स के अधीक्षक माननीय सिंह जी ने बताया कि इस ट्रायल के लिए कुछ लोग आगे आये है और जिनको जिनको बुधवार को वैक्सीन कि पहली खुराक दी जा चुकी है उन सभी कि हालत सामान्य हो गयी है और सभी स्वस्थ हो चुके हैं।  तो अगस्त में हम लोग इंतजार कर सकते हैं बड़ी खबर कि।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *