क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो फुटबॉल के बाद पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा खेला और देखा जाता है। यह खेल बीते कुछ सालो में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय खेल बन गया है। अगर हम इसकी शुरुआत की बात करे तो कहा जाता है की इंग्लैंड देश क्रिकेट खेल का जन्मदाता है। इसी देश में सबसे पहले क्रिकेट खेला जाना शुरू हुआ था , पर अब यह सायद ही किसी देश में नहीं खेला जा रहा हो। लगभग हर वर्ग के लोग इस खेल को पसंद करते है।
यह पोस्ट भारतीय क्रिकेटरों की महीने की कितनी सैलरी होती है इस बारे में है तो बिना ज्यादा समय बिताये जानते है की आखिर कितनी सैलरी मिलती है एक क्रिकेट प्लेयर को भारत मैं ?


आपको बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बेहतरीन फिनिशर / विकेट कीपर ‘महेंद्र सिंह धोनी ‘ को BCCI ने इस अनुबंध से हटा दिए है। सिर्फ एम् एस धोनी को बाहर किया गया है बल्कि इस लिस्ट में कई क्रिकेटर्स शामिल है जिनमे दिनेश कार्तिक , अम्बाती रायडू तथा खलील अहमद भी शामिल हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम को चार भागों में बाटा गया है “Grade A + ” , “Grade A ” , “Grade B ” और Grade C । अतः इस ग्रुप के अनुसार ही खिलाडियों की सैलरी निश्चित की जाती है। Grade के अनुसार कितनी सैलरी दी जाती है इसकी लिस्ट निचे दी गयी है और आगे यह भी बताया गया है कि किस Grade में किस खिलाडी को रखा गया है।
- Grade A + – ग्रेड A + वाले खिलाडियों को सालाना 7 करोड़ यानि कि लगभग 5833333 रुपये हल महीने के मिलते है।
- Grade A – Grade A वाले खिलाड़ियों को सालाना 5 करोड़ रुपये मिलते है BCCI कि तरफ से यानि कि लगभग 4166666 रुपये
प्रति माह मिलते है।
- Grade B – Grade B वाले खिलाड़ियों को सालाना 3 करोड़ रुपये मिलते है यानि कि 2500000 महीने मिलते हैं।
- Grade C – अगर हम बात करे Grade C वाले खिलाडियों कि तो इनको हर साल 1 करोड़ मिलते है और महीने कि बात करे तो हर महीने
833333 रुपये मिलते है।
यह तो हो गई Grade के अनुसार खिलाड़ियों को कितना मिलता है इसकी बात अब आपके मन में यह आ रहा होगा कि कौन कौन खिलाडी किस किस Grade में आते हैं ? तो आइये आपको बता दें कि 2019 – 2020 कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी सूची के अनुसार किस किन-किन खिलाडियों को किस-किस Grade में रखा गया हैं ?


Grade A +
1 – विराट कोहली
2 – रोहित शर्मा
3 – जशप्रीत बुमराह
आपको बात दें कि Grade A + सिर्फ तीन खिलाड़ियों को ही जगह मिली हैं। जिसमे रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉर्मेट में भी अपनी जगह बनाए रखने में सफल हुए हैं। रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कि हैं वहीँ जशप्रीत बुमराह ने सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए लीड बॉलर के रूप में अपनी जगह बनायीं हैं।


Grade A
Grade A + कि ही तरह इस Grade में भी कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिला हैं। यद्यपि के एल राहुल ने अपने बेहतरीन परफॉरमेंस कि बदौलत Grade A में अपनी जगह बनाने में सफलता प्राप्त कि हैं। इस फॉर्मेट में कुल 11 खिलाडियों को जगह मिली हैं –
1 – रविचंद्रन आश्विन
2 – भुवनेश्वर कुमार
3 – रविंद्र जडेजा
4 – चेतेश्वर पुजारा
5 – अंजिक्य रहाणे
6 – के एल राहुल
7 – शिखर धवन
8 – मोहम्मद समी
9 – इशांत शर्मा
10 – कुलदीप यादव
11 – ऋषभ पंत


Grade B
इस साल टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट में ओपनिंग कर चुके मयंक अग्रवाल को इस Grade में जगह दी गई हैं। इंडियन बॉलर उमेश यादव , युजवेंद्र चहल और आल-राउंडर हार्दिक पंड्या को पिछले बार कि तरह इस बार भी Grade B में ही जगह मिली हैं वही रिद्धिमान शाहा ने छलांग लगते हुए Grade C से Grade B में अपनी जगह पक्की किये हैं।
1 – मयंक अग्रवाल
2 – युजवेंद्र चहल
3 – रिद्धिमान शाहा
4 – उमेश यादव
5 – हार्दिक पंड्या


Grade C
Grade C के खिलाडियों के नाम इस प्रकार हैं –
1- केदार जाधव
2 – दीपक चहर
3 – वाशिंगटन सुन्दर
4- श्रेयस अय्यर
5 – हनुमा विहारी
6- मनीष पांडेय
7 – शार्दुल ठाकुर
8 – नवदीप सैनी