भारतीय क्रिकेटर को कितनी मिलती है मासिक सैलरी ? यहाँ जाने।

Team India

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो फुटबॉल के बाद पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा खेला और देखा जाता है। यह खेल बीते कुछ सालो में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय खेल बन गया है। अगर हम इसकी शुरुआत की बात करे तो कहा जाता है की इंग्लैंड देश क्रिकेट खेल का जन्मदाता है। इसी देश में सबसे पहले क्रिकेट खेला जाना शुरू हुआ था , पर अब यह सायद ही किसी देश में नहीं खेला जा रहा हो। लगभग हर वर्ग के लोग इस खेल को पसंद करते है।

यह पोस्ट भारतीय क्रिकेटरों की महीने की कितनी सैलरी होती है इस बारे में है तो बिना ज्यादा समय बिताये जानते है की आखिर कितनी सैलरी मिलती है एक क्रिकेट प्लेयर को भारत मैं ?

MS Dhoni finds a new game, to endorse gaming platform
Credit – DNA India

आपको बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बेहतरीन फिनिशर / विकेट कीपर ‘महेंद्र सिंह धोनी ‘ को BCCI ने इस अनुबंध से हटा दिए है। सिर्फ एम् एस धोनी को बाहर किया गया है बल्कि इस लिस्ट में कई क्रिकेटर्स शामिल है जिनमे दिनेश कार्तिक , अम्बाती रायडू तथा खलील अहमद भी शामिल हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम को चार भागों में बाटा गया है “Grade A + ” , “Grade A ” , “Grade B ” और Grade C । अतः इस ग्रुप के अनुसार ही खिलाडियों की सैलरी निश्चित की जाती है। Grade के अनुसार कितनी सैलरी दी जाती है इसकी लिस्ट निचे दी गयी है और आगे यह भी बताया गया है कि किस Grade में किस खिलाडी को रखा गया है।

  • Grade A + – ग्रेड A + वाले खिलाडियों को सालाना 7 करोड़ यानि कि लगभग 5833333 रुपये हल महीने के मिलते है।
  • Grade A – Grade A वाले खिलाड़ियों को सालाना 5 करोड़ रुपये मिलते है BCCI कि तरफ से यानि कि लगभग 4166666 रुपये
    प्रति माह मिलते है।
  • Grade B – Grade B वाले खिलाड़ियों को सालाना 3 करोड़ रुपये मिलते है यानि कि 2500000 महीने मिलते हैं।
  • Grade C – अगर हम बात करे Grade C वाले खिलाडियों कि तो इनको हर साल 1 करोड़ मिलते है और महीने कि बात करे तो हर महीने
    833333 रुपये मिलते है।
Credit – Afridi Malik

यह तो हो गई Grade के अनुसार खिलाड़ियों को कितना मिलता है इसकी बात अब आपके मन में यह आ रहा होगा कि कौन कौन खिलाडी किस किस Grade में आते हैं ? तो आइये आपको बता दें कि 2019 – 2020 कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी सूची के अनुसार किस किन-किन खिलाडियों को किस-किस Grade में रखा गया हैं ?

Jasprit Bumrah has 'recovered well' from shoulder injury
Jashpreet Bumrah Credit – Getty Images

Grade A +

1 – विराट कोहली

2 – रोहित शर्मा

3 – जशप्रीत बुमराह

आपको बात दें कि Grade A + सिर्फ तीन खिलाड़ियों को ही जगह मिली हैं। जिसमे रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉर्मेट में भी अपनी जगह बनाए रखने में सफल हुए हैं। रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कि हैं वहीँ जशप्रीत बुमराह ने सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए लीड बॉलर के रूप में अपनी जगह बनायीं हैं।

के एल राहुल की बल्लेबाजी का मुरीद हुआ यह दिग्गज, कही बड़ी बात | cricket -  News in Hindi - हिंदी न्यूज़, समाचार, लेटेस्ट-ब्रेकिंग न्यूज़ इन हिंदी
K.L. rahul Image Credit – News18 Hindi

Grade A

Grade A + कि ही तरह इस Grade में भी कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिला हैं। यद्यपि के एल राहुल ने अपने बेहतरीन परफॉरमेंस कि बदौलत Grade A में अपनी जगह बनाने में सफलता प्राप्त कि हैं। इस फॉर्मेट में कुल 11 खिलाडियों को जगह मिली हैं –

1 – रविचंद्रन आश्विन

2 – भुवनेश्वर कुमार

3 – रविंद्र जडेजा

4 – चेतेश्वर पुजारा

5 – अंजिक्य रहाणे

6 – के एल राहुल

7 – शिखर धवन

8 – मोहम्मद समी

9 – इशांत शर्मा

10 – कुलदीप यादव

11 – ऋषभ पंत

Yuzvendra Chahal: Andrew Symonds is a misunderstood person - Cricket Country
Yujvendra Chahal , Credit – Cricketcountry.com

Grade B

इस साल टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट में ओपनिंग कर चुके मयंक अग्रवाल को इस Grade में जगह दी गई हैं। इंडियन बॉलर उमेश यादव , युजवेंद्र चहल और आल-राउंडर हार्दिक पंड्या को पिछले बार कि तरह इस बार भी Grade B में ही जगह मिली हैं वही रिद्धिमान शाहा ने छलांग लगते हुए Grade C से Grade B में अपनी जगह पक्की किये हैं।

1 – मयंक अग्रवाल

2 – युजवेंद्र चहल

3 – रिद्धिमान शाहा

4 – उमेश यादव

5 – हार्दिक पंड्या

धोनी की आंखों में पढ़कर गेंदबाजी करते हैं केदार जाधव | CricketCountry.com  हिन्दी
Kedar Jadhav , Credit – Cricketcountry.com

Grade C

Grade C के खिलाडियों के नाम इस प्रकार हैं –

1- केदार जाधव

2 – दीपक चहर

3 – वाशिंगटन सुन्दर

4- श्रेयस अय्यर

5 – हनुमा विहारी

6- मनीष पांडेय

7 – शार्दुल ठाकुर

8 – नवदीप सैनी