ज्योतिषशाश्त्र के अनुसार राशियां हमें बहुत सी चीजे समझने में मदद कर सकती हैं खासकर जब बात हो अपने पार्टनर से रिश्ते के बारे में। हमने अक्सर देखा होगा की सामान राशि के लोगो के बीच भी प्रेम समंध और शादियां होती रहती हैं, 12 राशियों में से किसी भी राशि से विवाह हो सकता है। और आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की यदि तुला राशि की तुला राशि से ही विवाह हो तो उनके बीच प्रेम समंध और बातचीत में अनुकूलता (Libra and Libra Compatibility in Hindi) कैसी रहती है।
यदि किसी के नाम का पहला अक्षर रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू या ते से सुरु होता है तो उसकी राशि तुला (Libra) मानी जाती है। यदि आप जिसके साथ अपने वैवाहिक समंधो के बारे में जानना चाहते उसका नाम इन्ही अक्षरों से सुरु होता है तो उसकी राशि भी तुला है, और निश्चित रूप से आपकी भी राशि तुला ही है – अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं।
तो आईये जानते है की तुला और तुला राशि की जोड़ी कैसी रहती है और उनके बीच प्रेम समंध, बातचीत और शारीरिक सम्बन्धों में अनुकूलता कैसी रहती है।
तुला और तुला राशि की जोड़ी
वायु राशि और स्वामी शुक्र होने के नाते तुला राशि के लोग बहुत ही हशमुख और उदारता वाले होते हैं। इनका व्यक्तित्व काफी ही प्रभावशाली रहता है जिससे ये लोगो का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में काफी माहिर होते हैं। तो अगर तुला और तुला राशि के लोग आपस में जोड़ी बनाने का सोचे तो उनके बीच की जोड़ी कैसी रहती है, आईये देखते हैं।
तुला और तुला राशि के लोगों के बीच सामान आकर्षण देखा जा सकता है। चूँकि दोनों ही राशियां समान हैं, दोनों ही के स्वामी शुक्र हैं और ये उनके बीच तालमेल बनाने में काफी मदद करते हैं।
तुला और तुला राशि की जोड़ी काफी ऊर्जावान होती है और यह आपसी सामंज्ष्य से और अच्छे विचारों के साथ जीवन में आगे अग्रषित रहते हैं। दोनों के बीच समंध काफी रोमांचक रहता है और इनके बीच के बॉन्डिंग काफी दृढ होती है जिससे इनके बीच समंध काफी अच्छा रहता है।
दोनों ही राशियों के बीच समंधो को और अच्छे से जानने के लिए आईये और आगे चलते हैं।
तुला और तुला कंपेटेबिलिटी (Libra and Libra compatibility)
तुला व तुला (libra & libra) का एक जैसी पर्सनेलिटी होने की वजह से वे एक – दूसरे को समझने सफल रहते हैं, जिसकी वजह से दोनों के समंधो में काफी मिठास रहती है।
तुला राशि (Libra) के लोग बेहद सोशल होने की वजह से जीवन में छोटी से छोटी चीजों का आनंद लेते रहते हैं। और इसकी वजह से वे एक दूसरे के साथ समय बिताना और क्वालिटी टाइम स्पेंड करना काफी पसंद करते है।
इस राशि के लोग काफी सपोर्टिव होने के नाते एक दूसरे का साथ जमकर निभाते हैं और सिचुएशन कैसी भी हो, उनका यही नेचर एक दूसरे के साथ खड़े रहने की प्रेरणा देता है, जिससे रिश्ते में और भी मजबूती आती है।
तुला राशि के स्वामी शुक्र ग्रह हैं जो कि प्रेम और लग्जरी से संबंध रखते हैं। इसी वजह से तुला और तुला राशि की जोड़ी जीवन में समान मूल्यों और लक्ष्यों को साझा करती है।
Conclusion
कुल मिलाकर तुला और तुला राशि कि जोड़ी काफी अच्छी रहती है चाहे वो प्रेम समंधो, मैत्री समंधो या फिर शारीरिक समंधो में हो। दोनों ही राशियों के स्वामी सामान होने के नाते उनके रिश्ते में प्रेम विश्वास और स्नेह सदैव बना रहता है और वे एक दूसरे का सम्मान भी करते हैं। हालाँकि दोनों को अपने जीवन के छोटे – मोटे विवादों को दरकिनार कर अपने रिश्ते को अधिक मजबूत करने के लिए हमेशा ट्राई करते रहना चाहिए।
Disclaimer: यहाँ दी गयी जानकारी सामान्य मान्यताओं और पहले से मौजूद ऑनलाइन जानकारी पर आधारित है, DVSamachar इसकी पुष्टि नहीं करता है।