देश की सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक। जानें क्या है कीमत और क्या हैं इसके फीचर्स

Price and Features of KRIDN Electric Bike

बीते कुछ दिनों से देश में बढ़ते पेट्रोल और डीजल के रेट से सभी लोग परेसान हैं। इस सबके बीच आप सभी के लिए एक अच्छी खबर यह हैं की भारत निर्मित इलेक्ट्रिक बाइक अक्टूबर में लांच होने जा रही है। यह बाइक अपने स्पीड को लेकर काफी चर्चा में है दावा किया जा रहा है की यह अबतक की देश की सबसे तेज चलने वाली इलेक्ट्रिक बाइक है। दोस्तों दीपावली आने वाली है और आप सभी को तो पता ही होगा की इस सीजन में गाड़ियों की बिक्री कितनी तेज हो जाती है।

क्या खासियत है इस बाइक की और कितना प्राइस तय किया गया है इसका – (Features and price of kridn bike in India)

Features and Price of KIRDN bike

दोस्तों दीपावली भारत का एक बहुत बड़ा त्यौहार माना जाता है जो की नवंबर में है इसी वजह से वन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (One Electric Motorcycles) ने जो की एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाने की कंपनी है , ऐलान किया है कि वो अपनी अब तक की सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक (Fastest Electric Bike) भारत में लॉन्च करेगी वो भी अक्टूबर में। कंपनी ने बोला की इस बाइक का रोड ट्रायल और बाकि के सभी टेस्ट पूरे हो चुके हैं। और अभी तक के अपने सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक को भारत में दीवाली से पहले अक्टूबर में लांच करेगी। KRIDN एक मेक इन इंडिया प्रोडक्ट है जिसे भारत में ही निर्मित किया गया है।

क्या है इसके फीचर्स (Features of one electric KRIDN bike):

कंपनी ने यह दावा किया है की KRIDN अब तक की सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइकों में से एक है। तो आइये जानते है क्या है इसकी खाशियत –

  • Top Speed 95 Km/hr : यह स्पीड अब तक की देश में उपस्थित किसी भी इलेक्ट्रिक बाइक से ज्यादा है यही वजह है की इसको सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक का दर्जा दिया जा रहा है।
  • Pick Up speed – 0 से 60 km/h सिर्फ 8 सेकण्ड्स में।
  • इंजन टॉर्क – 165 Nm
  • दोनों पहियों में disc brakes (disc ब्रेक्स )
  • मुंजाल शोवा के सस्पेंशन
  • सिएट के टायर
  • कंप्यूटर बाइक
  • डिजिटल मीटर

तो दोस्तों ये तो थे इस बाइक के फीचर्स और अब बात कर लेते है कि इसकी कीमत कितनी होगी और कहाँ – कहाँ डिलीवरी होगी ?

Features and Price of KIRDN bike

Price of KRIDN Electric bike ( KRIDN इलेक्ट्रिक बाइक कि कीमत ):

इस बाइक कि कीमत अभी 1.29 लाख (एक्स शोरूम ) राखी गयी है जो इसके फीचर्स के अनुसार बहुत ज्यादा नहीं है। बाइक को अक्टूबर में लांच किया जायेगा और साथ ही साथ इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी। पहले चरण में इस बाइक को देश के दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई शहरों के मार्किट में उतारा जायेगा। इस बाइक कि प्री बुकिंग भी शुरू हो गयी है और इसको बुक करने के लिए कोई भी रकम कि जरूरत नहीं है इसकी बुकिंग एकदम फ्री है।

दोस्तों आपको एक बात बता दें कि यह बाइक पूरी तरह से भारत निर्मित है। इसमें लगे सभी उपकरण भारत में ही बनाये गए हैं।

Also Read –

बिहारी एक्टर्स जिन्होंने अपने दम पर हाशिल किया बड़ा मुकाम | कुछ को तो नाम से नहीं जानते होंगे लोग

बॉलीवुड की 7 ऐसी अभिनत्रियाँ जो की शादी के पहले ही हो गईं गर्भवती फिर तो ऐसा हुआ

5 बॉलीवुड के सबसे डरावने खलनायक। 90’s के बच्चे जरूर जानते होंगे ।

7 प्रसिद्ध विदेशी क्रिकेटर जिन्होंने भारतीय महिलाओं से शादी रचाई