

Small Business Idea: बहुत ही कम पूँजी लगाकर अचूक इनकम कराने वाला बिजनेस हर कोई करना चाहता है। आज एक ऐसे ही बहुत ही ज्यादा डिमांडिंग बिजनेस के बारे में आप लोगो को पता लगेगा। इस बिजनेस की डिमांड की बात करें तो अच्छी खासी डिमांड के साथ यह रोजाना अच्छा पैसा देने वाला भी है।
तो क्या आप ऐसे बिजनेस के बारे में जानने के लिए बेताब हैं ?
अगरबत्ती/धूपबत्ती का बिजनेस (Small Business Idea)
आप सभी तो जानते ही है की भारत आपने धार्मिकता के लिए बहुत प्रचलित है। हमारे देश में कोई भी धर्म का व्यक्ति हो, पूजा पाठ में बहुत ही ज्यादा विश्वाश करता है। लगभग हर एक घर में आपको मंदिर या फिर किसी देवी देवता की मूर्ति या फोटो मिल जाएगी। और ऐसा क्यों न हो बात ही कुछ ऐसी है। बात है विश्वास की।
ऐसे में पूजा सामग्री जैसे की अगरबत्ती या फिर धूपबत्ती का बिजनेस बहुत ही जयादा डिमांडिंग है। लोग अगरबत्ती या फिर धूपबत्ती को रोज मर्रा के सामान के साथ अक्सर खरीदते नजर आ जायेंगे।
इसी से पता चल जाता है की इस बिजनेस में कितनी गहराई और कमाई है।
Read Also: Small Business Idea: इन 3 बिज़नेस की इनकम देखकर नौकरी करना भूल जायेंगे
ये लगेगा कच्चा माल
बिना कच्चे माल के इस बिजनेस को नहीं किया जा सकता। तो ऐसे में आपके लिए ये जानना बहुत ही जरूरी हैं की ये कच्चा माल क्या हैं :
- कोयला/चारकोल पाउडर
- चन्दन पाउडर
- प्रीमिक्स पाउडर (Premix Powder)
- डीइपी
- बांस की स्टिक
- पानी
- सफ़ेद चिप्स पाउडर
- जिगत पाउडर
- परफ्यूम
- पेपर बॉक्स
- कुप्पम डस्ट
- रैपिंग पेपर्स
- पैकिंग बैग्स
अगरबत्ती निर्माण के लिए लगने वाली मशीन (Small Business Idea)
एक बार आपने सभी जरूरत का कच्चा मॉल इकट्ठा कर लिया तो आपको अगरबत्ती को बनाने के लिए मशीन की जरूरत होगी। इसी में आगा बढ़ते हुए आपको बता दें की मार्किट आपको गरबत्ती बनाने की मशीने बहुत ही सरलता से मिल जाएँगी।
आपको दो टाइप की मशीने मिलेंगी। पहली मैन्युअल और दूसरी आटोमेटिक, हालाँकि एक तीसरे किस्मे की मशीन भी आती हैं जिसे हम सेमि-आटोमेटिक खा सकते हैं।
बनाने में उपयोग होने के अलावा कई और किस्म की मशीने लगती हैं जैसे की मिक्सर मशीन (Mixer Machine), ड्रायर मशीन(Dryer Machine), पैकिंग/सीलिंग मशीन (Packing Machine), तथा अगरबत्ती काउंटिंग मशीन (Incense Counting Machine।
हाथों से भी कर सकते हैं अगरबत्ती को तैयार
यदि आप मशीन नहीं खरीदना चाहते हैं तो आप हाथों से भी अगरबत्ती बना सकते हैं। हालाँकि, इससे आपका प्रोडक्शन रेट कम हो जायेगा। उदहारण के तौर पर- यदि आप मशीन से एक घंटे में 1000 अगरबत्ती बनाते हैं तो हाथ से आपक कुछ सौ ही बना पाएंगे।
तो अगर आपको उत्पादन ज्यादा चाहिए तो आपको मशीने खरीदने की शक्ख्त जरूरत हैं वहीँ अगर आप बस शुरू करके चेक करना चाहते हैं तो आप हाथों से भी बना सकते हैं।
शुरुआत में आप हाथ से बना के चेक कर सकते हैं की यह बिजनेस आपके एरिया में चलेगा या नहीं। उसके बाद डिमांड बढ़ने पर आप मशीन खरीद सकते हैं।