मात्र 1,000 रुपये में शुरू करें ये अनोखा बिजनेस, जानें पूरा प्रोसेस – Business Idea

Small Business Idea: मात्र 1000 की लागत लगा कर आप सुरु कर सकते है एक बहुत ही अनोखा बिजनेस। इस बिजनेस की सबसे खास बात यह है की यह आपको भारत के कोने कोने में मिल जायेगा। अगर बात करें इसकी डिमांड की तो आजकल यह बहुत ही ज्यादा डिमांडिंग बिजनेस बन चुका है। इतना डिमांडिंग बिजनेस होने के बावजूद कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हे अभीतक इस कमाल के बिजनेस (Small Business) के बारे में पता ही नहीं है। 

बावजूद इसके की आजकल लोग बिज़नेस को बहुत तवज्जो दे रहे हैं, कुछ लोग ऐसे भी हैं  जो की कुछ व्यापर को बहुत छोटा समझ कर छोड़ देते हैं।

काम कोई भी छोटा या बड़ा नहीं होता। आज जितने भी बड़े बिजनेस आपको दिखेंगे, कभी ये भी बहुत छोटे से स्टार्ट हुए थे।  इसी तर्ज़ पर आपको हम आज ऐसे ही छोटे बिजनेस (Small Business idea) के बाबरी में बताने जा रहे हैं जिसका बहुत ही ज्यादा स्कोप है। और इस व्यापर को सुरु करने के लिए आपको कही जाने की जरूरत भी नहीं है, आप इसे अपने घर से स्टार्ट कर सकते हैं। हालाँकि, एक बार काम चल जाने पर आप इसे बड़े पैमाने पर कर सकते हैं। 

Potato Chips Manufacturing Business: आपको तो पता चल ही गया होगा की हम किस बिजनेस (Potato Chips Manufacturing Business) की बात कर रहे हैं। तो आइए इसी क्रम में आगे बढ़ते हैं और इस कमाल के बिजनेस के बारे में और अधिक जानते हैं। बाजार में बहुत तरीके के चिप्स आते हैं जिनमे सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाला चिप्स है- आलू चिप्स। हालाँकि लोग मक्का, केले, चुकंदर, इसके अलावे और भी बहुत से चिप्स हैं जिन्हे लोग बहुत पसंद करते हैं। 

Read Also-

5 छोटे उद्योग जिसे स्टार्ट करके कमाए लाखों।

Paper cup making business in hindi

बाजार में बहुत तरीके के चिप्स आते हैं जिनमे सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाला चिप्स है- आलू चिप्स। हालाँकि लोग मक्का, केले, चुकंदर, इसके अलावे और भी बहुत से चिप्स हैं जिन्हे लोग बहुत पसंद करते हैं। हम सिर्फ आलू के चिप्स की बात करेंगे क्यूंकि सबसे ज्यादा खपत किये जाने वाले चिप्सों में आलू नंबर 1 पर है।  बूढ़े, बच्चे, या फिर जवान, सभी इसको बहुत ही मजे लेकर कहते हैं। और इस चिप्स का फ्लो भी बाजार मैं काफी अच्छा है जिससे मोती कमाई के चान्सेस बढ़ जाते हैं। 

शहरों से लेकर गाओं तक आलू के चिप्स के पैकेट आपको लगभग हर एक परचून की दुकानों पर दिख जायेंगे। इससे पता चालत अहइ की बिजनेस में कमाई कितनी जयादा है। इस बिजनेस की सबसे खास बात यह है की आपको बहुत ही कम पूँजी लगानी पड़ती है और आपका बिजनेस शुरू हो जाता है। आप मात्र 1000 की मशीन लेकर इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं और इसे आप अपने घर से ही कर सकते हैं। अगर बिजनेस की शुरुआत में कुल लागत की बात करें तो 1500 से 2000 तक सबकुछ हो जायेगा जिसमे कच्चा मॉल, मशीन और पैकिंग आइटम भी शामिल है। 

Disclaimer: हमारी वेबसाइट (https://dvsamachar.in/) का उद्देश्य केवल जानकारी मुहैया करना है। कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले आप स्वयं जांच परख लेवे। यदि आप हमारे द्वारा लिखी गई किसी भी जानकारी के आधार पर अपना व्यवसाय स्टार्ट करते हैं और नुकसान का सामना करना पड़ता हैं तो इसकी जिम्मेदारी सिर्फ व सिर्फ आपकी होगी।

Leave a Comment