कहाँ होगी MS Dhoni की फेयरवेल पार्टी ( विदाई समारोह) – V V S Laxman की जुबानी

Where will M S Dhoni farewell held

खास –

  • महेंद्र सिंह धोनी ने अपने शानदार करियर का अंत करते हुए शनिवार को अपने अंतर्राष्ट्रीय जूतों को अलविदा कहा ।
  • एक बेहतरीन बल्लेबाज , विकेटकीपर तथा एक सफल कप्तान अपने IPL के करियर को चालू रखेंगे।
Dhoni and VVS laxman
Image source – Twitter

इधर भारत अपने 74 वे स्वतंत्रता दिवश को मना रहा था उधर भारतीय क्रिकेट जगत के एक बहुत ही बेहतरीन दिग्गज ने बहुत ही चुपचाप तरीके से क्रिकेट जगत से सन्यास की घोषणा कर दी। ऐसा सुन कर उनके चाहने वाले करोडो क्रिकेट प्रेमियों को एक सदमा सा लगा।

जैसे ही धोनी के फैंस को यह खबर लगी उसके कुछ ही मिंटो में सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसका सोक और धोनी के लिए लोगो का प्यार देखने वाला ही था।

Dhoni retirement announcement

यह भी पढ़ें – Indian cricketers and their monthly salary |भारतीय क्रिकेटर को कितनी मिलती है मासिक सैलरी ?

सबमे इस बात को लेकर और भी दुःख देखने को मिला की इस तरह गुमनाम विदाई नहीं होनी चाहिए आखिर कर M S Dhoni ने अपने देश के बहुत कुछ दिया है उनके कुछ यादगार ट्रॉफियां –

Video Credit – VB Entertainment

यही वजह है जिसके लिए धोनी के विदाई समारोह के लिए सब लोग कह रहे है। इसको देखते हुए BCCI ने तय किया है की धोनी का भी लगभग उसी अंदाज में विदाई समारोह होना चाहिए जैसा की मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का किया गया था।

आखिर कहाँ होगा M S Dhoni का विदाई समारोह – V V S Laxman

पूर्व भारतीय बल्लेबाज, वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि धोनी का भी विदाई समारोह बिलकुल सचिन तेंदुलकर की तरह होना चाहिए हालाँकि सचिन का विदाई समारोह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ था। उसी दिन भारत महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में वर्ल्ड कप फाइनल जीता था और उस दिन धोनी ने एक बहुत ही शानदार पारी खेली थी जो उनके सबसे बेहतरीन पारियों में से एक है।

V V S ने कहा की अभी धोनी IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेलेंगे। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर एक शो ‘ Crecket Connected ‘ पर यह कहा –

मै आप सभी को बता दूँ की धोनी सीएसके के बारे में बहुत ही भावुक हैं। और आपको बता दें की CSK के सबसे सफल टीम होने का एक बेहद महत्वपूर्ण कारण यह है की इसका नेतृत्व एमएस धोनी के हाथों में है । इसलिए महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ट्रॉफी जीतने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे । लेकिन अगर प्रशंसकों की बात करें तो मुझे लगता है कि उनका उत्साह देखने लायक होगा।” V V S ने आगे बोलते हुए कहा की –

महेंद्र सिंह धोनी जब तक क्रिकेट खेलेंगे CSK की कप्तानी करते रहेंगे। V V S के हिसाब से एमएस धोनी के हर एक मूवमेंट को बहुत ही बारीकी से देखा जाएगा, और उनके हर क्रिकेट फैन को इस बात की बेहद खुशी होगी। उन्होंने एम् एस धोनी के विदाई समारोह के बारे में बोलते हुए कहा की –

मुझे लगता है कि जब भी माही चेन्नई के लिए अपना आखिरी मैच खेलेंगे तो वह एमएस धोनी का विदाई खेल होगा। और एक और बोलते हुए उन्होंने कहा की मैं आपको निश्चित रूप से बता सकता हूं, ठीक उसी तरह जिस तरह वानखेड़े में सचिन का विदाई मैच था, मुझे लगता है कि विदाई मैच चेपॉक में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *